
Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:एक महिला इस कदर हैवान हो गई कि उसने एक गर्भवती महिला पर 100 बार चाकू से हमला कर दिया और उसके पेट को चीर कर बच्चे को निकाल लिया, क्रूरता की सारी हदें पार करने का यह मामला अमेरिका का है, अमेरिका की अदालत में महिला को ”दैत्य” का नाम दिया है। अमेरिका की अदालत ने महिला को मौत की सजा सुनाई है।
अमेरिका से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है यह मामला एक गर्भवती महिला की हत्या से जुड़ा हुआ है,मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की चाहत में एक महिला इतनी क्रूर हो गई कि उसने एक गर्भवती महिला को पीट-पीट कर मार डाला,इतना ही नहीं क्रूर महिला ने उसके पेट को चीर कर बच्चे को भी निकाल लिया, जिसके बाद बच्चे की भी मौत हो गई,अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी महिला को ‘दैत्य’ का नाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के न्यू बोस्टन की रहने वाली टायलन रेना पारकर ने 21 वर्ष की महिला सिमंस हैनकॉक की हत्या कर दी थी, जिस समय यह हत्या की गई हैनकॉक गर्भवती थी, जांच में पाया गया कि पारकर ने हैनकॉक की हत्या के लिए पहले हथौड़े से सिर पर वार किया और बाद में चाकू से उसका पेट चीर डाला, बीते 3 अक्टूबर को आरोपी पारकर को मामले में दोषी ठहराया गया था।
पेट चीरकर बच्चे को निकाला
आरोपी महिला इस कदर क्रूर हो गई थी कि उसने हैनकॉक की हत्या के लिए पहले सिर पर हथौड़े से वार किया उसके बाद उसने तकरीबन 100 बार उसके शरीर को चाकू से गोदा,क्रूरता की सारी हदें तब पार हो गई जब आरोपी महिला ने हैनकॉक का पेट चीरकर बच्चा बाहर निकाल लिया और उसे अगवा कर लिया हालांकि कुछ समय बाद बच्चे की भी मौत हो गई।
बच्चे की चाहत में क्रूर बनी महिला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पारकर का ऑपरेशन के जरिए गर्भाशय निकाल दिया गया था,जिस कारण वह मां नहीं बन सकती थी, उसे डर था कि कहीं इस कारण उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़ ना दे,ऐसे में उसने अपने गर्भवती होने की झूठी खबर चलाई थी, खुद को गर्भवती दिखाने के लिए उसने एक सिलिकॉन का इस्तेमाल किया, हालांकि जब डिलीवरी का समय आया तो उसने बच्चे की चाहत में एक महिला को मौत के घाट उतार दिया।