Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर पुलिस ने हाट बाजार के पास से एक युवक को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह हाट बाजार के निकट चेकिंग करने पहुंचे। इस दौरान संदिग्ध रूप से आ रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने तलाशी के लिए रोक लिया। बाइक के पीछे रखे सूटकेश की तलाशी लेने पर पुलिस को 3 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पहचान शक्ति निवासी देहरादून के रूप में हुई है।