Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 20 जनवरी 2024।एमडीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त हो गया। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं एसडीएम ऋषिकेश ने रायवाला और गौहरीमाफी में अनाधिकृत प्लांटिंग को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। जबकि, विस्थापित आमबाग में दो भवनों को जमींदोज करने के साथ ही दो निर्माणधीन बिल्डिंग भी सील करने के आदेश जारी किए हैं।
एसडीएम योगेश मेहरा के मुताबिक आमबाग में पंकज शर्मा और मुकेश जैन के निर्माणाधीन भवन में ध्वस्त करने का आदेश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिया है। अपर गंगानगर में राजकुमार सेठी और अवधूत आश्रम मार्ग पर मानव जौहर की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने के आदेश दिए हैं। गौहरीमाफी ग्रामसभा में सुग्रीव द्विवेदी आदि की एक स्कूल के निकट प्लाटिंग कार्य व सीसी सड़क, रायवाला में कुलघाटी स्थित मानव जौहर को सीसी सड़क और भूखंडों के चिन्हिकरण, विस्थापित क्षेत्र ब्लॉक-ए में राजेंद्र दत्त व महेश पोखरियाल और नितेश गिरि को रायवाला में नाले के साथ प्लाटिंग के लिए सीसी सड़क व भूखंडों के चिन्हिकरण स्वयं निर्माण कार्यों को हटाने के आदेश दिए हैं।
संबंधित लोगों के ऐसा नहीं करने पर सड़कें और चिन्हिकरण कार्य को प्राधिकरण को बलपूर्वक ध्वस्तीकरण के लिए कहा है।