

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भीड़ भाड़ वाले इलाके से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रानीपोखरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चोरी में शामिल दो नाबालिगों को भी पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है। चोरी के आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 81 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत बाजार में करीब 31 लाख रुपए है।
रानीपोखरी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने हरिद्वार देहरादून रुद्रपुर काशीपुर क्षेत्र से सभी मोबाइल चोरी करने का जुर्म कबूल किया है। यह सभी मोबाइल झारखंड के नक्सली इलाके और नेपाल में बेचने की योजना आरोपियों की थी। थाना प्रभारी संदीप कुमार के मुताबिक लगातार आसपास के इलाके से मोबाइल चोरी होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में पुलिस ने हरिद्वार देहरादून बायपास मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। जबकि नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त होने बताया कि हमारे साथ दो नाबालिक बच्चे भी हैं जो डोईवाला में हैं। सभी नियमों का पालन करते हुए पकड़े गए अभियुक्त सुमित की निशानदेही पर दोनों नाबालिक बच्चों को रेलवे स्टेशन डोईवाला के पास से संरक्षण में लिया गया तथा दोनों नाबालिक बच्चों ने बताया कि अमर और सुमित हमें हमारे घर से यह कहकर लाये थे कि तुम्हारी कपडे की फैक्ट्री में नौकरी लगवा देंगे जबकि यहाँ लाकर हमें चोरी करने को मजबूर किया जिनकी आयु 14 वर्ष तथा 16 वर्ष है। संरक्षण में लिए गए नाबालिक बच्चों का कोई सगा-संबंधी उत्तराखंड राज्य में नहीं है जिस कारण उपरोक्त नाबालिक बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर संरक्षण व सुरक्षा हेतु बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जा रहा है।
1- अमर कुमार महतो पुत्र इंद्रदेव महतो निवासी तीन पहाड़ थाना तीनपहाड़ जिला साहबगंज झारखंड उम्र 23 वर्ष
2- सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम सतपाल पड़ा थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड उम्र 19 वर्ष 3- राजेश कुमार पुत्र भरत निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखंड उम्र 20 वर्ष
