Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला में एक गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,गुलदार सड़कों पर घूमने वाले जानवरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है,ताजा मामला थाना रायवाला के पास हरिद्वार रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का है जहां पर गुलदार ने पेट्रोल पंप पर घूम रहे कुत्ते को अपना शिकार बना लिया,वहीं उस समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की जान भी बाल बाल बची।इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में दहशत हैं।देखें वीडियो 👇
रायवाला पूरा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से बिल्कुल सटा हुआ है,इस क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्रों में आना पाया जाता है खास तौर पर गुलदार की चहलकदमी यहां पर अधिक देखने को मिलती है,पूर्व में भी कई बार गुलदार ने केवल जानवरों को बल्कि लोगों को भी अपना निवाला बना चुका है,हालांकि लेकिन पिछले कुछ समय से इस इलाके में गुलदार की आमद कुछ हदतक कम बनी हुई थी।
एक ताजा वीडियो ऐसा सामने आया है जिसमे गुलदार कुत्ते को अपना शिकार बना रहा है वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है,रायवाला क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर ड्यूटी के दौरान बैठे एक पुलिसकर्मियों के होश उस समय उड़ गए जब उसके बगल में से निकल कर आया गुलदार सामने घूम रहे एक कुत्ते को गर्दन से पकड़ उठा ले गया,इस घटना को देख पुलिसकर्मीयों के भी होश उड़ गए, यह सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।