Nitya Samachar UK
ऋषिकेश दीपक की रिपोर्ट:बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही विश्वनाथ सेवा की बस ब्रेक फेल होने से पहाड़ी की ओर सड़क पर पलट गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिनको पुलिस ने दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है।
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही विश्वनाथ सेवा की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि बस पहाड़ी की ओर पलटी। जिससे बस खाई में नहीं गिरी। बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो जाता। देवप्रयाग थाना प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क चल रहे अन्य वाहन चालकों ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। तब तक स्थानीय चालकों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालना शुरू कर दिया। पुलिस ने सभी यात्रियों से पूछताछ की। जिसमें सभी यात्रियों ने खुद को सकुशल होना बताया। पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है। पूछताछ में बस ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। जिससे बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर जान जाने का खौफ साफ साफ देखा गया।