

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मायाकुंड की झुग्गी झोपड़ी में दो पक्षों के विवाद में एक युवती की जान चली गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी और उसके पूरे परिवार पर हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक सकल साहनी मायाकुंड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहता है। सकल साहनी के पड़ोस में उसकी बहन जयकल देवी का घर है। जहां बीते रविवार की रात भगवान श्री राम के भजन चल रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला शिव शंकर साहनी कपड़े उतार कर डांस करने लगा। इस प्रकार की हरकत करने से रोकने पर शिव शंकर साहनी ने अपने भाई लड्डू, छोटू, पिता बैजनाथ और पारिवारिक महिलाओं सुनैना, रूपा और गंगा देवी के साथ मिलकर हमला कर दिया। घटना में सकल साहनी का भाई भीम साहनी, बेटी रूपा और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि शिव शंकर साहनी ने उसकी बेटी रूपा के सिर पर कुकर से वार किया। जिससे वह लहू लुहान हो गई। जिसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास भी पुलिस ने शुरू कर दिए हैं।
