Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:चंद्रेश्वर नगर निवासी 20 वर्षीय तुषार थापा की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर में ही रहने वाले 24 वर्षीय अरुण को तुषार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अरुण ने आपसी विवाद के दौरान तुषार को उसी के मफलर से गला घोट कर मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने अरुण को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।
मामले का खुलासा एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने किया। उन्होंने बताया कि नए साल की सुबह मायाकुंड में तुषार थापा लहूलुहान स्थिति में मिला था। जिसे पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तुषार थापा को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद तुषार के पिता बबलू थापा ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे की हत्या करने का आरोप चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले अरुण पर लगाया था। तभी से पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर खुलासा करने के प्रयास में जुटी रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने संदिग्ध मौत का खुलासा किया है। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में अरुण ने नए साल की सुबह तीन बजे त्रिवेणी घाट पर तुषार के साथ चाय पीने की बात पुलिस को बताई। जिसके बाद दोनों दोस्त मायाकुंड में रहने वाले दूसरे लड़कों के साथ मारपीट करने के लिए पहुंच गए। मगर अरुण ने तुषार के बताए घर में जाने से इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान अरुण को गुस्सा आया और उसने तुषार को पहले हाथों से मारा फिर उसके गले में लिपटे मफलर से उसका गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया।