Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आधी रात को शहर के देहरादून रोड स्थित रामा पैलेस के पास फल की दो रेडियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई,भीषण आग को देख आस पास अफरातफरी मच गई,सूचना मिलते ही फायर की टीम ने मौके पर पंहुचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया।
बीती रात को तकरीबन 12 बजे के आस पास देहरादून रोड रामा पैलेस के पास दो रेडियों में आग लग गई, आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते फल की दोनों रेडियां जलकर राख हो गई,राहगीरों के द्वारा आग लगने की सूचना तत्काल फायर पुलिस को दी जिसके बाद फायर की टीम दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया, हालांकि जब तक आग बुझ पाती तब तक दोनो रेड़िया जल चुकी थी,गनीमत रही की आग आस पास की दुकानों में नहीं पंहुची नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था,इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एफएसओ बीरबल ने बताया की रात में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मैं स्वयं अपनी टीम के साथ दमकल वाहन के साथ मौके पर पंहुचा,हमने बेहतर कार्य करते हुए आग को फैलने से पहले बुझा दी थी,आग बुझाने में दो फायर टेंडर (दमकल वाहन) लगे,उन्होंने बताया की आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है,वहीं अगर नुकसान की बात की जाए तो रेड़ी स्वामियों द्वारा बताया गया की 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।