Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन स्थित नीम बीच के पास से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि राफ्टिंग करने वाले एक व्यक्ति ने नीम बीच के पास गंगा किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक युवक के शव को संदिग्ध स्थिति में बरामद किया, जिसके सिर पर गहरी चोट लगे होने के साथ उसके हाथ और पैर भी रस्सी से बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है,जिसके पास से पुलिस ने उसकी पैंट की जेब से कुछ पर्ची और विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए है। जिनके आधार पर युवक की शिनाख्त की जा रही है,उन्होंने बताया की युवक का शव गंगा में बहकर यहां तक पंहुचा है,पुलिस हर पहलू की जांच बारीकी से कर रही है।
रितेश शाह ने बताया कि मृतक युवक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके, जिस के संबंध में आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है युवक का शव एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है।