Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में परशुराम मार्ग स्थित प्रोविजन स्टोर की तीन दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली चाय पत्ती का जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस ने कंपनी के लीगल एडवाइजर की तहरीर पर तीनों दुकानों के संचालकों पर कॉपीराइट और धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुरुवार को एक नामी कंपनी के लीगल एडवाइजर सुमित कुमार चंडीगढ़ से ऋषिकेश पहुंचे। कोतवाली में उन्होंने शहर की कुछ दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली चाय पत्ती बेचे जाने का मामला उजागर किया। उन्होंने छापेमारी करने के लिए पुलिस से मदद मांगी। शिकायत के आधार पर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और महिला सब इंस्पेक्टर हेमलता पुलिस फोर्स लेकर लीगल एडवाइजर की टीम के साथ परशुराम मार्ग पर पहुंचे। सबसे पहले सुकराना प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी की गई। जिसके गोदाम से 250 ग्राम के 20, 100 ग्राम के 29 पैकिट और 4 किलो 500 ग्राम खुली नकली चाय पत्ती के बरामद की। जिसके बाद टीम ने मनोज प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी की। जिसके गोदाम से 100 ग्राम के 174, 250 ग्राम के 13 और 500 ग्राम के दो पैकेट नकली चाय पत्ती के बरामद किए। तीसरे नंबर पर टीम ने नीलकंठ प्रोविजन स्टोर पर छापा मारा। जिसकी दुकान से 250 ग्राम के 20, 15 ग्राम के 86 और 500 ग्राम के 6 पैकेट नकली चाय पत्ती के बरामद हुए। पुलिस तीनों दुकान से नकली चाय पत्ती को सील कर कोतवाली ले आई।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि लीगल एडवाइजर सुमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सुकराना प्रोविजन स्टोर के संचालक ज्ञानचंद आहूजा, मनोज प्रोविजन स्टोर के संचालक मनोज गोयल और नीलकंठ प्रोविजन स्टोर के संचालक विनोद राणा के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों संचालकों को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।