Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। मुनीकीरेती थाना पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद किया है,आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।
मुनीकीरेती थाना पुलिस ने ढालवाला में मुखबिर की सूचना पर एक युवक के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि अनिल कुमार के खिलाफ पुलिस ने तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। मामले की अधिक जानकारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।
मुनी की रेती पुलिस के द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशा बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है,बीते दिनों भी मुनी की रेती पुलिस ने नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पंहुचाया था।