Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: बीते रोज महापर्व शिवरात्रि पर देश के विभिन्न प्रांतों से सैलानी,भक्त आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थल ऋषिकेश पहुंचे। ऐसे मे यंहा के शिवालयों मे श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा,लेकिन इस बीच देर रात ऋषिकेश के नटराज चौक पर एक युवती जो बाहरी प्रान्त की बताई जा रही कि धमाकेदार एंट्री हुई। मोहतरमा भंग के रंग मे इतना घुल गई कि से कुछ होश न रहा सड़कों पर उत्पात मचाने वाले युवती के साथ आये अन्य लोगों भी उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन युवती बाज नहीं आ रही है।
देर रात ज़ब आवाजाही करने वाले लोगों ने बीच चौराहे पर ड्रामा देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि पुलिस आने पर भी महिला मदहोश होकर सड़कों पर अपने साथियों के साथ उलझती रही,काफ़ी प्रयास के बाद युवती को पुलिस उसके साथ आये अन्य लोगों के साथ ले कर चली गई। पुलिस ने बताया कि युवती के साथ आये लोगों को समझा दिया गया था,युवती की स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।