Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ई रिक्शा चालकों की लापरवाही सवारियों की जान पर भारी पड़ती हुए दिखाई दे रही है। नौसिखिया चालक ई-रिक्शा को चलाने में सक्षम नहीं है। ऊपर से ओवरलोडिंग कर रहे हैं। जिससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जो तस्वीर हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी की है। जहां ओवरलोड रिक्शा सड़क पर चलते-चलते अचानक पलट गई। गनीमत रही कि सवारियों को चोट नहीं लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास कोयल घाटी की ओर से आ रही एक ई-रिक्शा शांति नगर की ओर मुड़ते हुए अचानक सड़क पर पलट गई। ई रिक्शा के सड़क पर पलटने से रिक्शा में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। नजारा देख आसपास के लोग ई रिक्शा के अंदर फंसी सवारियों को बाहर निकालने के लिए पहुंचे। किसी तरह सवारियों को बाहर निकालकर ई-रिक्शा को भी स्थानीय लोगों ने सीधा किया। देखा की ई रिक्शा में निर्धारित से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर अभी नई सड़क बनी है। किसी प्रकार का कोई गड्ढा भी नहीं है। ऐसे में ई-रिक्शा के पलटने से चालक के नौसिखिया होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। लोगों का कहना है कि ज्यादातर ई रिक्शा चलाने वाले नौसिखिया हैं। प्रतिदिन शहर में 1-2 हादसे इस प्रकार के हो रहे हैं। जिससे सवारियों की जान खतरे में पड़ी हुई है।
पुलिस और एआरटीओ विभाग को चेकिंग कर नौसिखिया ड्राइवरों और उनके लाइसेंस की जांच करनी चाहिए। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें आसानी से देखा जा सकता है कि किस प्रकार ई रिक्शा सड़क पर पलटी है और सवारियों की जान खतरे में पड़ी है।