Nitya Samachar UK
ऋषिकेश-गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान दिल्ली से आए युगल का जीवन खतरे में पड़ गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच एक पत्थर पर फंस गए। कुछ ही देर में जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया तो दोनों बहने लगे। गनीमत रही कि एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पंहुचकर राफ्ट की मदद से दोनों को बचा लिया। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना को मोबाइल फोन में कैद कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
एसडीआरएफ के मुताबिक, दिल्ली निवासी मानस और अंजलि प्री-वेडिंग शूट के लिए ऋषिकेश आए थे। दोनों ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्यासी से पहले माला खूंटी पुल पर शूटिंग करा रहे थे। फोटोग्राफर ने उन्हें तस्वीरें लेने के लिए गंगा किनारे एक पत्थर पर बिठा दिया। इसी बीच गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से युगल नदी में फंस गया। कुछ ही पलों में पानी पत्थर के ऊपर से बहने लगा। यह देखकर युगल मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी जिसके बाद तत्काल एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पंहुची और जिन्दगी की जंग लड़ रहे जोड़े को बचा लिया,हालांकि जिस जगह पर दोनो फंसे थे वहां पर बहाव काफी तेज था जिसकी वजह से रेस्क्यू करने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।