Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश की आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर खुर्द में दो पक्षों के बीच मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। लाठी डंडे हॉकी के अलावा धारदार हथियार भी खूब चले। दोनों पक्षों के कई लोग लहू लुहान हो गए। जो उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचे हैं। घटना की जानकारी पुलिस तक भी पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल दोनों पक्ष तहरीर देने के लिए चौकी पहुंचे हुए हैं।
आईडीपीएल चौकी पुलिस के मुताबिक देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वीरपुर खुर्द में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। जमकर मारपीट हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। सूचना के आधार पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्षों के घायल अस्पताल उपचार के लिए चले गए। पुलिस ने आसपास में पूछताछ करने के बाद मामले को शांत करने की नसीहत दोनों पक्षों के समर्थकों को दी। मामले की जानकारी करने के बाद पुलिस ने घायलों का हाल भी जाना। आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि पुलिस की घटना पर नजर बनी हुई है। किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके प्रयास किया जा रहे हैं। दोनों पक्षों ने मारपीट के मामले में एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। घायलों ने अस्पताल में अपना मेडिकल भी कराया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर देने की बात कर रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले में जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बीच इतना विवाद और मारपीट क्यों हुई है इसका अभी पता नहीं चला है। जांच के बाद ही मामले का पटाक्षेप हो पाएगा।
सूत्रों की माने की देर दो पक्षों में किसी छोटी सी बात पर विवाद हो गया जिसके बाद बीच बचाव करने के बाद दोनो पक्ष शांत होकर अपने अपने घर चले गए,लेकिन थोड़ी देर बार फिर उसी बात को लेकर दोनो में छींटाकशी शुरू जिसके बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया,मामला इतना बढ़ गया की लाठी डंडों के साथ साथ एक दूसरे पर धारदार हथियारों से भी हमला कर दिया,जिसके बाद चार लोग घायल हो गए हैं,झगड़े में किसी के हाथ पर तो किसी के सिर पर चोटें आई हैं।