ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला निवासी अशोक अग्रवाल के परिचित विजय गुप्ता और राधावल्लभ गुप्ता के साथ राजधानी देहरादून में सहारनपुर रोड पर जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी हुई है। पुलिस ने इस ठगी का खुलासा कर दिया है।
मामले में राजधानी देहरादून के गैंगस्टर समीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खाते में रखी गई 30 लाख की रकम को पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अशोक अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि भटनागर और वर्मा नाम के 2 लोगों ने सहारनपुर रोड पर विजय गुप्ता और राधावल्लभ गुप्ता को एक जमीन दिखाई। जिसका सौदा 11.50 करोड़ रुपए में तय हुआ। 30 लाख रुपए बयाने के तौर पर दिए गए, जबकि 4.25 करोड रुपए रजिस्ट्री के दौरान दिए गए हैं, लेकिन रकम लेने के बाद आरोपियों ने जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया। मामले में षड्यंत्र रचने के लिए राजधानी देहरादून के गैंगस्टर समीर का नाम सामने आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि मामले में अभी विवेचना जारी है। विवेचना के दौरान जो भी नाम और सामने आएंगे उनके भी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल समीर को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है।