
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश बैराज जलाशय में एक महिला का शव दिखाई देने से सनसनी मच गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बैराज जलाशय पहुंची। एसडीआरएफ की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद बैराज जलाशय से शव बाहर निकाल कर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से एक महिला का शव बरामद किया है। शव करीब 8 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय में पड़े महिला के शव को बाहर निकाला है। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि संभवत भारी बारिश की वजह से गंगा के तेज बहाव के साथ महिला का शव बहकर बैराज जलाशय में पहुंचा है। पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्र में महिला की फोटो शिनाख्त के लिए भेज दी है।
फिलहाल शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। 72 घंटे बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिससे महिला की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।