Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तीर्थनगरी में नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नशे की वजह से लोग आपस में सुध बुद्ध भी खो रहे हैं। जिसकी वजह से वह बीच बाजार लड़ने से भी पीछे नहीं है रहे हैं,घाट रोड पर दो शराबियों की नूरा कुश्ती का देखें वीडियो।
इसका ऐसा एक नजारा आज त्रिवेणी घाट चौराहे पर देखने को मिला। जहां नशे में धुत्त दो युवक आपस में ही लड़ने लगे। लड़ते-लड़ते सड़क पर लोटपोट हो गए। दोनों युवक नशे में एक दूसरे को मारने की कोशिश करते रहे। काफी देर तक उनके बीच मारपीट चलती रही। लोग इस नजारे को देखकर मोबाइल के कैमरे में कैद करते रहे। लेकिन कोई भी व्यक्ति नशे में धुत युवकों को लड़ने से अलग करता हुआ नजर नहीं आया। काफी देर बाद एक युवक ने हिम्मत दिखाई और दोनों नशेड़ी युवकों को अलग करने का प्रयास किया। बीच चौराहे पर इस प्रकार की लड़ाई का नजारा सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल किया है। जिसमें लोगों ने नशे को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं।
लोगों ने सवाल उठाया की तीर्थ नगरी में नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। नशा आसानी से उपलब्ध होने की वजह से इस प्रकार के नजारे शहर में देखे जा रहे हैं। जिससे शांति व्यवस्था भंग हो रही है। सरकार को इस पर गहनता से ध्यान देने की जरूरत है।