Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नाबालिग से दुष्कर्म करने के लिए होटल में कमरा देने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होटल संचालक ने कमरा किराए पर देते समय मानकों का पालन नहीं किया। जानकारी होने के बावजूद नाबालिग और युवक को कमरा किराए पर दिया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक 14 बीघा निवासी एक नाबालिग को शिवाजी नगर गली नंबर 34 में रहने वाला रविंद्र मिश्रा बहला फुसलाकर भगा ले गया था। रविंद्र मिश्रा ने क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में कमरा किराए पर लेकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले में रविंद्र मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है। अब पुलिस ने होटल संचालक पर भी अपना शिकंजा कसा है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जांच में पुलिस ने देखा होटल संचालक ने कमरा किराए पर देने के समय केवल युवक की आईडी जमा की और मामला जानकारी में आने के बावजूद नाबालिग को युवक के साथ होटल में कमरा किराए पर दिया। यदि होटल संचालक जागरूकता दिखाता और पुलिस को सूचना देता तो एक नाबालिग की अस्मत लूटने से बच जाती। इसलिए पुलिस ने होटल संचालक अंकुश यादव निवासी जालौन उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें की इस क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है की होटल में कमरा देने वाले को खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है,इंस्पेक्टर रितेश शाह ने साफ तौर पर एलिमेटम देते हुए सभी होटल संचालकों को नियम के अनुसार ही कमरा दें.