Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश और आसपास के इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। जगह-जगह बरसाती नाले उफान पर हैं। जिससे कई इलाकों में जल भराव हो गया है।तो कहीं दीवार गिरने से बाबा की मौत हो गई वहीं रंभा नदी में भैंस भी बह गई हैं।
खराश्रोत के आबादी में घुसा पानी, लोगों की बचाई जान
मुनि की रेती के खारास्रोत क्षेत्र में देर रात लोगों के घरों में पानी भर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। चंद्रभागा नदी में भी पानी का बहाव काफी तेज है। कई सालों के बाद चंद्रभागा में नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। एक ट्रक चंद्रभागा नदी में फंसा हुआ भी दिखाई दिया है। तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए प्रशासन का रहा है।वहीं पांच लोगों को स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।
स्वराश्रम में दीवार गिरने से एक बाबा की मौत
स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में जल भराव होने से गिरी एक दीवार के कारण दो बाबाओ के दबने की सूचना भी मिली है। एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बाबा को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया है। बाबा मुख्य रूप से राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है। जिसका नाम गजानन बताया गया है। एसडीआरएफ दूसरे बाबा की तलाश भी मलबे में कर रही है। बारिश के चलते ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर बंद पड़ा है।
वीरभद्र पावर हाउस में घुसा पानी,विद्युत सप्लाई रही ठप
वीरभद्र स्थित विद्युत विभाग के 220kv दफ्तर में भी बारिश का पानी घुसा है। सुरक्षा की दृष्टि से विभाग ने विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया है। कार्यालय से लगातार पानी बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।रात से ही कई इलाकों में बिजली गुल है होने से लोग परेशान हैं।
शीशम झाड़ी में भी लोगों के घर हुए जलमग्न
मुनी की रेती के शीशम झाड़ी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली है। कई घरों में पानी घुसने की जानकारी भी सामने आई है। एसडीआरएफ और पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन की टीम लगातार भारी बारिश की वजह से सभी इलाकों में अपनी नजर रखे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है।
रंभा नदी में बह गई भैंसें
मीरा नगर से गुजरे वाली रंभा नदी में भी कई भैंसें बह गई है,भैंसों के बहते हुए का विडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर वायरल किया है,हालांकि इन भैंसों का पालक कौन है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है,आपको बता दें रंभा नदी गंगा में जाकर मिलती है।
आपदा प्रबंधन की टीम मुस्तैद
ऋषिकेश नरेंद्र नगर और यम्केश्वर तहसील प्रशासन आपदा ग्रस्त क्षेत्रों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम अलग-अलग स्थानों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। जिन इलाकों में पानी भरा है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है।