Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एक सड़क हादसे में पुलिस के जवान की मौत हो गई है,जनपद चमोली में तैनात पुलिस कांस्टेबल अनिल कुमार की ड्यूटी के दौरान बिजनौर में सड़क हादसा होने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। बिजनौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक 16 साल की बेटी और 3 साल का बेटा छोड़ गया है। वही साथी पुलिसकर्मी की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।
जनपद चमोली पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार एक समन तमिल कराने के लिए बाइक पर नैनीताल गया था। रविवार को वापसी के दौरान करीब 10 बजे जनपद बिजनौर अंतर्गत भाउवाला में सड़क हादसा होते ही अनिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जनपद बिजनौर की पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अनिल कुमार की मौत की सूचना जैसे ही जनपद चमोली और उनके घर गांव बालीकी भगवानपुर जिला रुड़की पहुंची तो पुलिस विभाग के साथ परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल एक सब इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल चमोली से बिजनौर के लिए रवाना हो चुके हैं। जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले करने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं।