
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश :ऋषिकेश नगर निगम में आज बुलाई गई बोर्ड बैठक का हुआ बहिष्कार, भाजपा के पार्षदों ने बैठक में हंगामा कर बहिष्कार कर चलते बने, अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पार्षद नाराज दिखे, कांग्रेस के भी कुछ पार्षदों ने बोर्ड बैठक में हंगामा किया, बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रही नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं भी नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज दिखीं।

आज ऋषिकेश नगर निगम में बजट को लेकर बोर्ड बैठक बुलाई गई थी बोर्ड बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, भाजपा के पार्षद शिव कुमार गौतम ने बैठक में अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया, शिव कुमार गौतम के साथ राजू दिवाकर,प्रभाकर शर्मा,सुंदरी कंडवाल और लता तिवारी ने भी बजट बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया, शिव कुमार गौतम ने बताया कि नगर निगम कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में जिन प्रस्ताव को पास किया गया था उन पर अभी तक काम नहीं हो पाया है, अधिकारी किसी भी कार्य को करने को तैयार नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट बैठक से पहले आम बैठक को बुलाया जाना चाहिए, जब तक आम बैठक नहीं बुलाई जाती तब तक इस बजट बैठक का कोई औचित्य नहीं है,
इसके साथ ही उनके साथी और भाजपा पार्षद सुंदरी कंडवाल ने भी बताया कि नगर निगम के चाहे अधिकारी हो या चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं है, आज भी मेरा क्षेत्र विकास की बाट जो रहा है,उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद उनको उम्मीद थी कि जिस तरह से शहरी क्षेत्रों में सुविधाएं लोगों को मिलती हैं वही सुविधाएं यहां के क्षेत्रवासियों को ही मिलेगी, लेकिन आज हम सब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
बोर्ड बैठक में कांग्रेस के पार्षद भी विरोध करते नजर आए कांग्रेसी पार्षद राधा रमोला ने अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा और बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर जाने लगी हालांकि कुछ देर तक हंगामा चलने के बाद उनके साथी पार्षदों के मनाने पर वह बैठक में शामिल रहीं,हालांकि बैठक ज्यादा देर नहीं चल सकी।
ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि पार्षदों के द्वारा बोर्ड बैठक में अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किए इसके साथ अधिकारियों की कार्यशैली पर कुछ पार्षद नाराज दिखे,यही कारण है कि फिलहाल इस बोर्ड बैठक को स्थगित किया जा रहा है।29 अप्रैल को संभवतः बोर्ड बैठक बुलाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में भी आया है की नगर निगम के कुछ अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं,उनसे भी इस विषय में बात की जाएगी।