Nitya Samachar UK
देहरादून:18 दिसम्बर को 11 बजे से 1 बजे तक कुल 76 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी, आईआरबी और अग्निशामक भर्ती परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा की तैयारियों हेतु के के मिश्रा (ADM F&R) नोडल अधिकारी द्वारा परीक्षा की अध्यक्षता में मीटिंग की गई जिसमें सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट ,केंद्र व्यवस्थापक और SP सिटी ,SP रूरल SDM सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे, जिसमे सभी को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए इस,ADM ने बताया की परीक्षा दिवस के दिन शान्ति पूर्व करने के धारा 144 भी लागू की गई है, सभी केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती होगी, किसी प्रकार की नकल को रोकने के लिए चेकिंग भी की जाएगी ,CCTV कैमरे भी सेंटर पर होंगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट केन्द्र पर मौजूद रहेंगे ,जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी कार्य करेगा।