Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा में बहते हुए दो युवतियों की वीडियो सामने आई है, शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है।जिसके अनुसार दो लड़कियां गंगा नदी में बहने लगी फिर सेना के जवानों ने बचाया।
इन दिनों ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं,राफ्टिंग का रोमांच लेने के लिए गंगा के बीच में आने वाले रैपिड पर हिचकोले खाते हुए रास्तों पर पर्यटक खूब आनंद उठाते हैं, लेकिन कल यानी शुक्रवार को राफ्टिंग के दौरान रैपिड पर एक राफ्ट अचानक अनियंत्रित हो गई तभी राफ्ट में बैठी दो युवतियां राफ्ट से छिटककर गंगा नदी में आ गई,दोनों युवतियां बहने लगी तभी वहां पर सेना के कुछ जवान भी राफ्टिंग कर रहे थे,गंगा में बहते हुए युवतियों को देख सेना के जवानों ने तत्काल दोनों युवतियों को गंगा में रस्सी फेंक कर बचा लिया।
इस घंटना का पूरा विडियो न्यूज एजेंसी ANI के द्वारा साझा किया जा रहा है।