Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला पुलिस ने 40 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि युवक खुद नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह नशीले इंजेक्शन बेचने का कारोबार करता है। पुलिस ने आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसको जेल भेज दिया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक हरिपुर कला में चेकिंग के दौरान पुलिस को सपेरा बस्ती की ओर से आता हुआ एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसके हाथ में एक पॉलिथीन दिखाई दी। तलाशी लेने पर पॉलिथीन के अंदर से कुल 40 इंजेक्शन 20 Buprenorphine Injection व 20- Pheniramine maleate Injectionबरामद हुए।
पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि यह इंजेक्शन नशीले हैं। वह नशा करने के लिए इंजेक्शन लेता है और दूसरों को भी बेचता है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यह इंजेक्शन बहादराबाद में न्यू पाल मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाया है। जिसका संचालक छोटू भाई नाम का युवक है। जिसका मोबाइल नंबर उसे याद नहीं है।
रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान रविंद्र पुत्र राजेंद्र सैनी हाल निवासी हरिपुर कला मूल निवासी नहटौर जिला बिजनौर के रूप में हुई है। बताया कि पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसको जेल भेज दिया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस बहादराबाद में न्यू पाल मेडिकल स्टोर की भी जांच करने के प्रयासों में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया कि नशे के स्त्रोत को भी खत्म करने के प्रयास पुलिस कर रही है।