Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 17 पेटी शराब बरामद की गई हैं। जिसमें 5 पेटी हरियाणा और 12 पेटी उत्तराखंड ब्रांड की हैं। तस्करी में प्रयुक्त कार भी आबकारी विभाग की टीम ने कब्जे में ले ली है।
आबकारी विभाग की टीम के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नटराज देहरादून रोड पर फ्लाईओवर के निकट टीम ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 17 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ में कार का ड्राइवर कोई भी सही जवाब नहीं दे सका। आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी करने के आरोप में कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शराब को भी अपने कब्जे में ले लिया। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि जांच में पता चला कि 5 पेटी शराब हरियाणा ब्रांड और 12 पेटी शराब उत्तराखंड ब्रांड की है। पूछताछ में कार के ड्राइवर ने अपना नाम राकेश पुत्र राम भवन निवासी बंजारावाला देहरादून बताया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि राकेश के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा। तस्करी में प्रयुक्त कार भी आबकारी विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले ली है। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह आशीष प्रकाश और दीपा शामिल रहे।