Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस लगातार आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में श्यामपुर चौकी पुलिस ने एक महिला को स्मैक की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर चौकी प्रभारी आदित्य सैनी को मुखबिर ने सूचना दी कि गुमानीवाला स्थित गुजर प्लॉट के निकट एक महिला सड़क पर खड़ी है। जो स्मैक बेचने का काम करती है। संभवत वह अपने किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आदित्य सैनी महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख महिला सकपका गई। तलाशी लेने पर महिला के पास से स्मैक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि स्मैक 6.50 ग्राम मिली है। महिला की पहचान ममता निवासी गुर्जर प्लॉट गुमानीवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। महिला को न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला को जेल पहुंचा दिया है। पुलिस महिला के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।
कोतवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए वर्ष 2025 तक का समय निश्चित किया है। इसलिए पुलिस कड़ी मेहनत से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी है।