Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:महाशिवरात्रि पर्व को सुरक्षित और व्यवस्थित संपन्न कराने के लिए मुनीकीरेती थाना पुलिस ने आज सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 70 वाहनों के चालान पुलिस ने काटे। संदिग्ध पांच वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
आज सुबह मुनीकीरेती थाना पुलिस ने महाशिवरात्रि पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिससे संदिग्ध लोगों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों में खलबली मच गई। सबसे पहले पुलिस ने शिवानंद गेट पर चेकिंग की। जिसके बाद चेकिंग अभियान ब्रह्मानंद मोड़ के पास चलाया गया। तपोवन तिराहे और मुनीकीरेती थाने के बाहर भी दो टीम लगातार चेकिंग अभियान चलाती रही। खुद इंस्पेक्टर रितेश शाह अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण कर चेकिंग अभियान की स्थिति को देखते रहे। तपोवन में इंस्पेक्टर रितेश शाह ने खुद संदिग्धों की चेकिंग भी की। थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलने से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में खलबली मची रही। पकड़े जाने पर चालक बिना चालान काटे अपने वाहन को छोड़ने के लिए हाथ पैर जोड़ते हुए भी दिखाई दिए। मगर पुलिस ने किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान काट कार्रवाई की सख्त संदेश दिया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस किसी भी प्रकार की छूट नहीं देगी। त्योहारों के मद्देनजर संदिग्ध रूप से घूम रहे पांच वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज किया है। जबकि 70 वाहनों के चालान पुलिस ने काटे हैं।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस का यह अभियान महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस का सहयोगी बनने की अपील की है।