Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बेरोजगारों पर हुई लाठीचार्ज पर विपक्ष मुखर हो गया है। आज इस सम्बन्ध मे ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई। महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि 8 व 9 फरवरी को पुलिस द्वारा बेरोजगार युवाओं, नौजवानों व छात्रों पर जो बर्बर पूर्वक लाठीचार्ज किया है वह बेहद निन्दनीय है,प्रदेश सरकार न्याय की मांग कर रहे नौजवानों पर अत्याचार करने के साथ शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। मांग की है कि सरकार सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच किसी उच्च न्यायालय के सीटिंग जज की निगरानी में करवाएं और जब तक जांच नहीं होती तब तक बेरोजगार नौजवानों के साथ न्याय नहीं हो पायेगा। कहा कि सरकार ने जिस प्रकार से युवा साथियों पर निर्दयता से लाठीचार्ज किया और उसके पश्चात् अपने हक की मांग कर रहे बेकसूर नौजवान साथियों पर फर्जी मुकदमें किए हैं,उन बेरोजगार नौजवानों व छात्रों पर लगाए गए बेबुनियादी मुकदमों को बिना शर्त वापस लिया की जाए, जब तक पूर्व में हुई परीक्षाओं की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती, तब तक आगामी होने वाली परीक्षाओं पर भी प्रश्नचिन्ह नजर आता है इसलिए पहले जांच पूरी हो उसके पश्चात् ही परीक्षा करवाई जाए। एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला व नेता प्रतिपक्ष पार्षद मनीष शर्मा ने भी बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए जिससे इसमें शामिल बड़े सफेद पोशो को भी सजा मिल सके।