
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में मुनी की रेती पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर इंस्पेक्टर रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नीम बीच गंगा तट पर सैकड़ों राफ्टिंग संचालकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया। उनको नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। नशा करने वालों की जानकारी पुलिस को देने का वादा लिया।
गुरुवार को मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम बीज गंगा तट पर पुलिस में ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के विजन को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें इंस्पेक्टर रितेश शाह और इंस्पेक्टर नदीम अतहर ने सैकड़ों राफ्टिंग संचालकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन को जागरूक करते हुए बताया कि ड्रग्स किस प्रकार युवाओं के भविष्य को खत्म कर रहा है। जागरूक होने के बाद राफ्टिंग संचालकों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह नशा नहीं करेंगे। नशा करने वाले की जानकारी पुलिस को जरूर देंगे। ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे मां गंगा की मर्यादा तार-तार हो। आने वाले पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करेंगे।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सैकड़ों राफ्टिंग संचालकों ने नशा नहीं करने की शपथ ली है। नशा करने और बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने का वादा भी संचालकों ने किया है। उन्हें उम्मीद है कि संचालक अपनी शपथ और वादे पर कायम रहेंगे। बताया वर्ष 2025 तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस काम कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुनी की रेती क्षेत्र में सिर्फ नशा मुक्ति जागरूकता अभियान ही नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा समय-समय पर नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, अभी तक कई लोगों को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है।