Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आम बाग और विस्थापित कालोनी में नियमों को ताक पर रख हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ विस्थापित जन कल्याण समिति के साथ साथ स्थानीय लोग जब अवैध भवन निर्माण के खिलाफ लामबंद हुए तब जाकर एमडीडीए प्रशासन हरकत में आया और आज बुधवार को 3 अवैध निर्माणों को सील कर दिया, इसके साथ ही एमडीडीए ने कई अन्य अवैध भवनों को भी चिन्हित किया गया है।
एमडीडीए के सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा बुधवार को अपनी टीम के साथ विस्थापित और आम बाग क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने बिना नक्शे के अवैध निर्माण पर तीन निर्माणाधीन इमारतों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस भर्ती भी मौजूद रहा। सहायक अभियंता ने बताया कि संबंधित निर्माणकर्ताओं को इस बाबत पहले नोटिस जारी किया गया था बावजूद उन्होंने नियम को ताक पर रख अवैध रूप से निर्माण जारी रखा।लिहाजा, प्राधिकरण के संयुक्त सचिव और ऋषिकेश एसडीएम नंदन कुमार के आदेश पर यह सीलिंग की कार्रवाई की गई।
एमडीडीए ने आम बाग में गौरव और स्वाति/प्राची के साथ विस्थापित निर्मल बाग लक्कड़ घाट रोड स्थित दिनेश रावत के भवनों को सील किया गया है,इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, अवर अभियंता मनीष रावत, सुपरवाइजर एसएन भट्ट और मेघराज आदि मौजूद रहे।