
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना पुलिस में चेकिंग के दौरान एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने चरस बरामद की है। चरस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और ड्रग्स गतिविधि में स्लंपित ड्रग्स पैडलरो और तस्करों के विरुद्ध चिन्हीकरण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिससे जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लग सके। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल ने दो टीमों का गठन किया है। जिनके द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी के चलते आज एक ड्रग पैडलर को भारी मात्रा में चरस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ड्रग पैडलर से करीब पौन किलो चरस बरामद हुई है। ड्रग पैडलर ने अपना नाम राजेश मिश्रा निवासी कुशीनगर यूपी बताया है। थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि ड्रग तस्कर युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर मालूम चला है की वह अवैध चरस को बीते हफ्ते ही वीरगंज जिला बेतिया बिहार क्षेत्र से खरीद करके लाया है और बरामद चरस को वह ऋषिकेश ओर हरिद्वार क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर ऊंचे दाम में देशी विदेशी पर्यटकों के साथ ही सन्यासी बाबाओं को सप्लाई करता है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।