Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत योग निकेतन गंगा घाट पर तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों ने गंगा में बह रहे एक कावड़िये की जान बचाने में सफलता हासिल की है। फिलहाल कांवड़ियां सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती है। डॉक्टरों ने कावड़िये की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि योग निकेतन गंगा घाट पर नहा रहा कांवड़ियां अचानक तेज बहाव होने की वजह से गंगा में बह गया। इस दौरान गंगा घाट पर तैनात जल पुलिस के हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी व धनवीर नेगी की पूरी टीम ने कावड़िए की जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। करीब एक किलोमीटर तक गंगा में पीछा करने के बाद कावड़िये को स्वामी नारायण घाट पर गंगा से बाहर निकाल लिया गया। मौके पर सीपीआर देने के बाद कावड़िए को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया। कावड़िये की पहचान खुशीराम गुप्ता निवासी जयपुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी जयपुर में परिजनों को दे दी है। परिजन खुशीराम गुप्ता को लेने के लिए जयपुर से निकल चुके हैं।
इंस्पेक्टर ने कावड़िये की जान बचाने वाली टीम में शामिल जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों की हौसला अफजाई के लिए शाबाशी दी है।