Nitya Samachar UK
कोटद्वार:बारिश के रूप में आसमान से लगातार बरस रही आफत की वजह से कोटद्वार भाबर को जोड़ने वाला मालन नदी का पुल बीच से टूट गया है। पुल के टूटने से पूरे भाबर क्षेत्र का संपर्क कोटद्वार से कट गया है। भाबर क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों के ट्रक भी कोटद्वार और भाबर क्षेत्र में फंस गए हैं। नदी का बहाव बारिश के चलते काफी तेज है। फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है। तमाम प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे हुए हैं। चर्चा इस बात को लेकर है कि अवैध खनन होने की वजह से पुल भरभरा कर गिरा है। इसलिए पुल टूटने की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। बता दें कि प्रतिदिन मालन नदी के पुल से भाबर क्षेत्र के हजारों लोग कोटद्वार आवागमन करते थे। जिनके लिए अब बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों से पुलिस की अपील है कि वह टूटे पुल को भारी बारिश में देखने के लिए घरों से ना निकले यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।