Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: चारधाम यात्रा में ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा व पुलिस से जुड़े तमाम इंतजामों को मुकम्मल रखने के लिए टिहरी पुलिस कप्तान ने स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से सुझाव लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश मुनिकीरेती पुलिस को दिए। क्षेत्र में कैंपिंग के जरिए नशा परोसने वाले संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के सख्त निर्देश भी मातहतों को दिए।
तपोवन पुलिस चौकी में शुक्रवार को एसएसपी नवनीत भुल्लर ने होटल, राफ्टिंग व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने में कारोबारियों से सुझाव लेते हुए शिकायतों को भी सुना। बताया कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। तपोवन में संवेदनशील साईं घाट पर सैलानियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्नान के लिहाज से खतरनाक गंगाघाटों और तटों पर चेतावनी बोर्ड चस्पा किए जाएंगे। लीज पर लेकर होटल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस आदि संचालित करने वालों को सत्यापन किया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि सत्यापन में अपराधिक इतिहास मिलने पर संबंधित को क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। क्षेत्र के सभी वाटर फॉल लोगों की सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजात किए जाएंगे। अतिक्रमण की समस्या पर उन्होंने एसडीएम और संबंधित विभागीय अधिकारियों के सहयोग से जल्द क्षेत्र में कार्यवाही शुरू करेन की बात भी कही। इसके अलावा कप्तान ने राफ्टिंग व्यवसायियों को निर्धारित नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने व्यवस्थाओं को बनाने में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की है।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवींद्र कुमार चमोली, सीओ ट्रैफिक अस्मिता ममगाईं, थानाध्यक्ष रितेश शाह, ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती आदि मौजूद थे।