Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश। चारधाम यात्रियों और पर्यटकों की सहायता के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर रायवाला ने दो पर्यटन पुलिस चौकियां स्थापित की गई है, जिसका शुभारंभ क्षेत्राधिकारी ने किया।
शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने सत्यनारायण मंदिर और रायवाला थाना के गेट के पास पर्यटक पुलिस चौकियों का रिबन काटकर उद्घाटन किया। बताया कि पर्यटन चौकियों के माध्यम से तीर्थयात्रियों और उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा के साथ आवश्यक जानकारियां उपलब्ध होंगी। इस बाबत एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिसके तहत पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं।
थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि पर्यटन पुलिस चौकियों पर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे। सुबह की शिफ्ट में एक महिला कांस्टेबल समेत तीन सिपाही तैनात रहेंगे। जबकि, दो शिफ्ट में दो-दो हेड कॉन्स्टेबल को तैनात किया जाएगा। मौके पर उप निरीक्षक सुनील त्यागी आदि मौजूद थे।