Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।रायवाला में अब नशा करने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं। चार्ज संभालते ही नवनियुक्त आईपीएस प्रशिक्षु थानाध्यक्ष जितेंद्र मेहरा एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने मातहत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के दो टूक निर्देश जारी किए हैं, जिसमें क्षेत्र में हर तरह के नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती के साथ निपटने को कहा है।उन्होने कहा कि मित्रता,सेवा और सुरक्षा मेरा पहला कर्तव्य होगा साथ ही थाने में तनाटी सभी पुलिसकर्मियों को भी दिए यही निर्देश।
थानाध्यक्ष जितेंद्र के मुताबिक क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था को मुकम्मल रखना पहली प्राथमिकता है। युवाओं में नशे के चलन की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों को दुष्प्रभावाओं से अवगत कराते हुए काउंसलिंग करने के लिए कहा गया है। थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कम उम्र दोपहिया और चौपहिया चलाने पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाने में फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों से भी व्यवहार को संयमित रखते हुए उनकी शिकायत सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को उन्होंने थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना। असलाहों के इस्तेमाल के तौर-तरीकों को भी देखा। पुलिसकर्मियों को मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन के चरितार्थ करने निर्देश दिए। बताया कि आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए अभी से फीडबैक लेकर व्यवस्थाएं बनाने के लिए कहा गया है।