Nitya Samachar UK
https://youtu.be/F2tzjC3HtqQ?si=Ho4Tp-KvZzwtfnfI
ऋषिकेश:बैंक के रिटायर अधिकारी से साइबर ठगों ने मुंबई पुलिस बनकर ईडी का दिखाकर 52 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है।
साइबर थाना पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश रेलवे रोड निवासी 67 वर्षीय योगेश श्रीवास्तव के पास 13 सितंबर को व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉलर ने खुद को तिलक नगर शाखा मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। योगेश श्रीवास्तव को कहा कि उनके आधार कार्ड से केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोला गया है। जिसके खिलाफ 17 लोगों ने शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसकी जांच शुरू की गई है। 2 दिन में तिलक नगर ब्रांच मुंबई आकर संपर्क करें। मामला समझ में आता इससे पहले व्हाट्सएप पर ही वीडियो कॉल आई। जिसमें पुलिस बने ठगों ने ईडी का डर दिखाकर उनसे 52 लाख 50 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। रकम मिलने के बाद ठगों ने व्हाट्सएप पर की गई चैटिंग को धीरे-धीरे डिलीट करना शुरू कर दी। शक होने पर उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। धीरे-धीरे व्हाट्सएप नंबर पर कॉल उठाना भी बंद हो गया। साइबर थाना प्रभारी देवेंद्र नबियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकरण के बाद समाज सेवी दिवाकर चौबे और ऋषिकेश बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल शर्मा ने बुजुर्ग से हुई ठगी के मामले में दुःख जताते हुए कहा की लोग पूरा जीवन काम कर पाई पाई जमा करते हैं लेकिन एक झटके में ठगों के द्वारा ठगी कर ली जाती है,आज जरूरत है की इसको लेकर सभी लोगों को जागरूक किया जाए ताकि लोग ऐसे ठगों से सावधान हो जाएं।