

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हंगामें की वजह बजट का एजेंडा बैठक में ही उपलब्ध कराना रहा। हंगामें की वजह से बोर्ड बैठक में चर्चा 11 बजे की जगह एक बजे तक शुरू नहीं हो पाई। हंगामें की वजह से 15 मिनट तक बोर्ड बैठक स्थगित भी की गई।
मेयर शंभू पासवान ने आगामी बोर्ड बैठक में बजट का एजेंडा सात दिन पहले उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद बोर्ड बैठक को 15 मिंट के लिए स्थगित किया गया। बैठक स्थगित होने के बाद 14 पार्षद बैठक से बाहर निकल गए और उन्होंने आपस में चर्चा की। टैक्स की फाइलों को दबाकर रखने का आरोप लगाया। 14 पार्षदों ने मेयर के आश्वासन पर विश्वास जताया और वह बाद में बैठक में शामिल होने पहुंचे। इसके बाद बोर्ड बैठक में बजट पास करने की प्रक्रिया पर चर्चा और अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई। फिलहाल बोर्ड बैठक चल रही है। जिसमे नगर निगम क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्यों और निगम की आय बढ़ाने पर चर्चा की जा रही है। फिलहाल बोर्ड बैठक में साड़े 71 करोड़ का अनुमानित बजट पास किये जाने की कार्रवाई चल रही है।
भाजपाइयों ने लगाए नगर आयुक्त भगाओ ऋषिकेश बचाओ के नारे
ऋषिकेश:आज आयोजित नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक के दौरान स्वर्ण जयंती सभागार के बाहर पार्षद पतियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि नगर आयुक्त भगाओ तभी ऋषिकेश को बचाया जा सकता है।विरोध प्रदर्शन करने वालों में एकांत गोयल,अशोक पासवान,वीरेंद्र भारद्वाज सहित कई लोग शामिल थे।
