Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे यात्री अव्यवस्थाओं की वजह से दिक्कतों का सामना कर ही रहे थे,लेकिन अब उनके साथ चोरी की घटनाएं भी होने लगी है,गुरुवार को किसी अज्ञात चोर ने तीर्थयात्री का कपड़े और पैसे लेकर फरार हो गया,इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इन दिनों चार धाम यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंच रहे हैं,लेकिन यात्रियों के लिए मुकम्मल व्यवस्था ना होने की वजह से उनको खुले में ही रात बितानी पड़ रही है,इसी का फायदा उठाने के लिए अब चोर भी सक्रिय हो गए हैं,आगरा से चारधाम यात्रा करने के लिए ऋषिकेश पहुंचे लाल सिंह के साथ चोरी की घटना हुई है,राम सिंह में बताया कि उन्होंने जैसे ही नहाने के लिए कपड़े उतारे उसी दौरान घात लगाए बैठे किसी चोर ने उनके कपड़े और पैसे लेकर फरार हो गया,उन्होंने बताया कि उनके कपड़ों में 15 हजार रुपए रखे हुए थे,लाल सिंह ने कहा की यह पैसे यात्रा के लिए रखे हुए थे लेकिन अब वह चोरी हो गए हैं, ऐसे में अब यात्रा में जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं,उन्होंने अब पैसे उधार मांगने की बात कही है,अब अगर लाल सिंह को पैसा उधार मिलता है तभी वे चारधाम यात्रा कर पाएंगे,इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया की इस मामले की शिकायत मिली है,पुलिस मामले की जांच कर रही है,आस पास के CCTV कैमरे को भी चेक किए जा रहे हैं,इसके साथ ही बीटीसी परिसर में अतरिक्त कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया है।