
Nitya Samachar UK
Strange case of domestic violence. A school principal in Rajasthan's #Alwar has moved court seeking protection. He has produced cctv footage of himself getting beaten up by his #wife ! pic.twitter.com/3J8w8s6Rvq
— 𝓣𝓻𝓲𝓿𝓮𝓭𝓲 𝓳𝓲 (@SanjeevKTrivedi) May 25, 2022
एक वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य अजीत यादव की पत्नी सुमन यादव को दिखाया गया है, जो हरियाणा के सोनिपत से है, अपने पति को अपने बेटे के सामने पीट रही है।पति अपना बचाव करने किए भाग रहा है लेकिन महिला लगातार उसका पीछा कर रही है,अंत में पति घर से बाहर भाग कर पिटाई से बचाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले में अजीत यादव ने कहा कि पिछले एक साल में उनपर उनकी पत्नी के द्वारा हमले की घटनाएं बढ़ गई थीं।परेशान होकर इसके बाद अजीत यादव ने सबूत इकट्ठा करने के लिए अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।जिसमे पत्नी की क्रूरता रिकार्ड हो गई।
अजीत और सुमन ने सात साल पहले शादी की। उन्होंने कहा की हमने प्रेम विवाह किया था,उन्होंने कहा की मैंने सुमन पर कभी भी हाथ नहीं उठाया।