Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: भरत विहार में कुंभ पार्किंग की जमीन पर भू माफियाओं ने पहले कब्जा किया गया और फिर उसे बेच दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, जमीन पर भवनों का निर्माण भी हो गया। इसबीच अचानक स्थानीय प्रशासन होश में आया। एमडीडीए के साथ मौके पर पहुंचकर संबंधित भवनों को सील कर दिया, मगर जमीन पर हक को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध ली।अब जिलाधिकारी ने इस भूमि से संबंधित लोगों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जिलाधिकारी आर राजेश कुमार भरत विहार में स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्होंने जमीन से जुड़े हर पहलु को न सिर्फ बेपर्दा किया, बल्कि कुछ कर्मचारियों को शॉ-कॉज नोटिस जारी करने बात तक कह डाली। निरीक्षण में डीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद यहां भवनों का निर्माण किया गया। यह सब गलत खसरा नंबर दर्शाकर (खसरा 279-1 दिखाकर) किया गया। उन्होंने इसे अवैध निर्माण बताते हुए तहसील प्रशासन को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बताया कि प्रशासन इस जमीन का इस्तेमाल लंबे वक्त से कुंभ पार्किंग के लिए करता रहा है। वह इस पूरे मामले को लेकर जागरूक हैं। यह बेहद संवेदनशील मामला है। लिहाजा, इसमें जमीन कब्जाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा।
डीएम ने बताया कि इस बाबत कुछ कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। अतिक्रमण पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। बता दें कि, कुछ वक्त पहले मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने स्थानीय प्रशासन के साथ भवनों को सील किया था।तहसीलदार ने जमीन के सवाल प्राधिकरण को मजिस्ट्रियल सहायता उपलब्ध कराने की बात कही थी। जबकि, प्राधिकरण के अफसरों ने इस जमीन को डीएम देहरादून के नाम दर्ज बताया था।
जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई के निर्देश के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, कई भू माफिया अपने आकाओं के साथ राजधानी के चक्कर काटने में लगे हैं।