Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव लगातार रोमांचक होते जा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे ऋतिक पाठक को लगातार छात्र नेताओं का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देने लगे हैं।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे ऋतिक पाठक को महासचिव पद के उम्मीदवार छात्र नेता अमन पांडे ने जहां सबसे पहले अपना समर्थन दिया। वही सह सचिव पद के लिए चुनावी दंगल में उतरे आयुष गुप्ता ने अपना नाम वापस लेने के साथ ऋतिक पाठक को अपना समर्थन दे दिया है। दोनों छात्र नेताओं का समर्थन मिलने के बाद ऋतिक पाठक की जीत को आसान राह मिलती हुई भी दिखाई देने लगी है। अमन पांडे ने बताया कि उनकी पूरी टीम ऋतिक पाठक को समर्थन कर रही है। ऋतिक पाठक की जीत के लिए प्रचार-प्रसार के साथ हर संभव प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। आयुष गुप्ता ने बताया कि ऋतिक पाठक एक जुझारू छात्र नेता हैं। उनकी जीत से राजकीय महाविद्यालय के छात्रों की कई समस्याओं के समाधान होने की उम्मीद है। इसलिए उनकी पूरी टीम ने रितिक को अपना समर्थन देते हुए जीत दिलाने का संकल्प लिया है। ऋतिक पाठक ने कहा कि अपने प्रचार प्रसार और छात्रों से मिलने के दौरान जो वादे वह कर रहे हैं उन पर शत-प्रतिशत जीत के बाद खरा उतरा जाएगा।