Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उतराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दिनांक 31 जुलाई 2022 के समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर “नशा मुक्ति केन्द्र में युवती के साथ रेप” के सम्बन्ध में स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी, देहरादून व जिलाधिकारी, हरिद्वार को पत्र प्रेषित किया है कि आरोपीगण हन्नी शर्मा व साथी रीतिका शर्मा निवासी दिल्ली, दोनों मिलकर नशा मुक्ति केन्द्र हैवन फॉर एंजल्स , आवास विकास , ऋषिकेश में संचालित कर रहे थे।
जहाँ रुड़की निवासी किशोरी के रेप का मामला सामने आया है। उन्होंने लिखा कि घटना की सूचना मिलने के उपरान्त मेरे द्वारा प्रकरण की जाँच हेतु थानाध्यक्ष , ऋषिकेश से दूरभाष पर वार्ता की गयी , उन्होंने यह बताया कि दोनों आरोपीगण ने ऋषिकेश से नशा मुक्ति केन्द्र को बन्द करके हरिद्वार में स्थानान्तरित कर दिया है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक ( अपराध एवं कानून ) , देहरादून से भी आयोग अध्यक्ष कण्डवाल की वार्ता हुई है । उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि महिलाओं एवं किशोरियों के साथ इस तरह का उत्पीड़न शर्मनाक है । पत्र में अध्यक्ष ने तत्काल उक्त पीड़िता के साथ उन्हें व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुए एवं प्रकरण पर निम्न बिन्दुवार जाँच / कार्यवाही करते हुए आयोग को शीघ्र अवगत करवाने को निर्देशित किया है।
1. नशा मुक्ति केन्द्र महिलाओं हेतु संचालित होने के उपरान्त भी पुरूषों का प्रवेश वर्जित क्यों नहीं था ?
2 नशा मुक्ति केन्द्र का रजिस्ट्रेशन है या नहीं , यदि है , तो कहां का है ?
3. नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार हेतु चिकित्सक कौन व कहां से था ?
4. नशा मुक्ति केन्द्र हरिद्वार में किस स्थान पर संचालित है ?