Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में 6 जून को चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर को उत्तर प्रदेश के बागपत से ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
तकरीबन डेढ़ महीने के बाद ऋषिकेश पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को आखिरकार ढूंढ निकाला है,6 जून को मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद पीड़ित ने 20 जून को ऋषिकेश पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की उसकी मोटरसाइकिल जिसका नंबर UK 14D 2966 है वह जयराम आश्रम के पास से चोरी हो गई है,पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी थी,आज लगभग 40 दिन बाद पुलिस को मोटरसाइकिल चोर का सुराग मिला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चोर को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया की जांच के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई की मोटरसाइकिल चोरी की घटना को बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश निवासी एक शातिर चोर नीतीश ने अंजाम दिया है। जिसके पश्चात दिनांक 31 जुलाई 2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश से आवश्यक पुलिस बल साथ लेकर बड़ौत बागपत से अभियुक्त नीतीश को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।