Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मिनरल वाटर से भरा एक ट्रक हरिद्वार से ऋषिकेश आते समय सत्यनारायण मंदिर के पास अनियंत्रित होकर ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पलट गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बड़ा हादसा होते-होते टला है। बीच सड़क में ट्रक पलटने की वजह से ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाला रास्ता तकरीबन तीन घंटे तक अवरुद्ध रह।पुलिस ने करें के द्वारा ट्रक को सड़क से हटवा दिया है,यातायात सुचारू हो गया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह 6 बजे मिनरल वाटर से भरा एक ट्रक हरिद्वार से ऋषिकेश आते समय सत्यनारायण मंदिर के पास अचानक ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पलट गया। बीच सड़क में ट्रक के पलटते ही वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। सड़क चलते वाहन चालकों ने किसी तरह ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला। पूछताछ में ड्राइवर ने नींद की झपकी आने की वजह से ट्रक से नियंत्रण खो देने की बात लोगों को बताइ। सड़क पर जाम लगा तो सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने नेपाली फार्म से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को दूसरी सड़क पर डायवर्ट कर जाम को खुलवाया।
रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को भी सड़क से हटाकर रास्ता खोल दिया है।