
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में देर रात नशे में धुत्त युवकों के द्वारा हवाई फायर किए जाने का मामला सामने आया है। गोलियों की आवाज सुनने पर पास एक बिल्डिंग में ड्यूटी कर रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को देखकर युवक अपने वाहन में बैठकर फरार हो गए। सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आवास विकास कॉलोनी में आधी रात को एक घर में चल रही एक पार्टी में कुछ युवकों ने सड़क पर आकर अचानक हवा में फायर करने शुरू कर दिए। एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग सुनने की आवाज़ से लोग डर गए। पास में ड्यूटी कर रहा सिक्योरिटी गार्ड इस घटना का चश्मदीद बना है।
सिक्योरिटी गार्ड ने एम्स चौकी को लिखित शिकायत देकर मामले से अवगत कराया है। पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए भी अपील की है। सूचना मिलते ही एम्स चौकी प्रभारी चिंतामणि मौका मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच में यदि तथ्य सही मिलते हैं तो मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया में बताया की आवास विकास में फायरिंग मामले का एक वीडियो सामने आया है लेकिन वीडियो सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है,कोई भी फायरिंग करता हुआ नजर नहीं आ रहा है,हालांकि पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है,जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।