

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज ऋषिकेश पंहुचे जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसील परिसर में अधिकारियों के समक्ष ऋषिकेश के नागरिकों की समस्या सुनी,जिसमे कई लोगों ने अपनी समस्याओं को डीएम के सामने रखी,गंगा नगर की समस्या को लेकर भी एकांत गोयल डीएम के सामने पंहुचे।
ऋषिकेश तहसील सभागार में पहुंचे डीएम से गंगानगर निवासी एकांत गोयल ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। उनको समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की। एकांत गोयल ने बताया कि गंगानगर में सिविर लाइन बिछाने के बाद से सड़कों में गड्ढे पड़े हैं। जबकि निराश्रित पशुओं की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिनकी वजह से हादसे हो रहे हैं। इसलिए इन समस्याओं के समाधान के लिए डीएम को पत्र दिया गया है। डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।
डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में पंकज शर्मा,कमल अरोड़ा,अतुल पुंज,विवेक भल्ला,राघव गर्ग आदि पंहुचे।
