
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:कहते हैं नशा जिस व्यक्ति के सिर चढ़कर बोलता है वह व्यक्ति अपने सुध बुद्ध खो देता है। सिर पर नशा चढ़ने के बाद सुध बुध खोए एक ऐसे ही टैक्सी ड्राइवर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो ऋषिकेश में तिलक रोड की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ड्राइवर अपनी टैक्सी को बीच सड़क पर खड़ा करके लोगों से उलझ रहा है। जब लोग उसे अपनी टैक्सी हटाने के लिए कह रहे हैं तो वह उन पर ही भड़क रहा है। बीच सड़क में टैक्सी खड़े होने की वजह से सड़क पर दोनों तरफ जाम भी लग रहा है। लेकिन वह इस नजाकत को समझने के लिए तैयार दिखाई नहीं दिया है। कई बार जब लोगों ने कहा तो वह बौखलाता हुआ टैक्सी में बैठा और टैक्सी को हटाने लगा। इस दौरान वह कुछ लोगों से धमकी देने के लहजे में बात करता हुआ भी नजर आया। इस पूरी घटना की वीडियो किसी ने बना ली और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ट्रोल होने लगी और कमेंट में लोग इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। फिलहाल कुछ लोगों ने इस टैक्सी ड्राइवर की पहचान कर और टैक्सी नंबर के आधार पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग सोशल मीडिया पर की है।